Notification

अहम सूचना :- सोसाइटी के निवासियों की सूची में अपना नाम जांचने के लिए सीधे हाथ पर दिए गए पोस्टर पर क्लिक करें। Click on the poster given on the right hand side to check your name in the list of residents of the society.

Translate

New Update

नया अपडेट :- सोसाइटी की सुरक्षा हेतु गेट बंद रखने या खोलने में अपनी सहमति/ असहमति देने के लिए ब्लॉग पोस्ट पर दिए गए कॉड को स्कैन करिए। पिछला अपडेट :- अब से निवासी ब्लॉग के होम पेज पर ही सोसाइटी रखरखाव शुल्क का भुगतान कर सकते है। इसके लिए प्रधान जी की फोटो के नीचे दिए गए नारंगी रंग के बटन को दबाना है जिसमें लिखा है Society Maintenance Pay Now इसे दबा कर आप Payment Gateway पर जा सकेंगे जहां अपनी जानकारी फॉर्म भर कर भुगतान किसी भी माध्यम से कर सकेंगे। इसके बाद आपको किसी भी स्क्रीन शॉट को शेयर करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। भुगतान की रसीद आपकी दी गयी ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। धन्यवाद। सबका साथ, पॉकेट 11 का विकास। जसोला जनता फ्लैट्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) पॉकेट 11, जसोला विहार नई दिल्ली। New Update :- From now on residents can pay the society maintenance fee on the home page of the blog itself. For this, you have to press the orange button given below the photo of the head, in which it is written Society Maintenance Pay Now, by pressing it, you will be able to go to the Payment Gateway, where you will be able to pay by any means by filling your information form. After this you will not need to share any screen shot. The payment receipt will be received on your given email id. Thank you. Sabka Saath, Pocket 11 ka vikas. Jasola Janata Flats Residents Welfare Association (Regd.) Pocket 11, Jasola Vihar new Delhi

02 मई 2023

दिनाँक 30-04-2023 की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार सभी निवासियों की राय जानने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है

आवश्यक सूचना


पॉकेट-11, जसोला के सभी निवासियों ( A-1 to C-504) को सूचित किया जाता है की दिनाँक 30-04-2023 की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार सभी निवासियों की राय जानने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है, जिसे केवल RWA के नियमानुसार ही स्वीकार किया जायेगा। आप सभी निवासियों से आशा है की अपनी राय केवल अपने बुद्धि और विवेक के अनुसार ही फॉर्म को ठीक से समझ कर ही दर्ज करें।


नोट:-


1. एक फ्लैट से केवल एक ही फॉर्म भरें।


2. फ्लैट संख्या A-1 से C-504 के अलावा किसी के भी द्वारा भरा गया फॉर्म, रिकॉर्ड में नहीं लाया जायेगा।


3. यदि आप किरायदार है तो केवल आपके मकान मालिक द्वारा NOC दिए जाने के बाद ही आपका फॉर्म रिकॉर्ड में लाया जायेगा, RWA द्वारा NOC गलत पाए जाने पर उचित कार्यवाही निर्धारित है।


4. फॉर्म जमा करने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है।


5. RWA पॉकेट-11 सोसायटी को उचित सुरक्षा, माहौल देने के प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है।


6. निवासियों की सुविधा के लिए फॉर्म का QR कोड RWA ग्रुप में डाला जायेगा तथा सोसायटी के कुछ मुख्य स्थानों पर चस्पा किया जायेगा। जिसे किसी भी स्कैनर (PAYTM, GPAY, PHONE PAY) से खोला जा सकता है।



धन्यवाद।

जसोला जनता फ्लैट्स रेज़ीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजी)

पॉकेट 11, जसोला विहार

नई दिल्ली